जरूरी खबर: प्रादेशिक सेना पर्यावरण बल की भर्ती 6 सितम्बर से,कर लिजिए तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:- पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर सामने आया है यहां 127 प्रादेशिक सेना पर्यावरण बल में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 6 से 9 सितंबर के बीच देहरादून में भर्ती आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि जनरल ड्यूटी, कुक कारपेंटर, नाई आदि पदों के लिए इस व्यक्ति को आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

प्रादेशिक सेना पर्यावरण बल गढ़वाल राइफल्स द्वारा भर्ती का आयोजन किया जाएगा । भर्ती रैली अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिकों की एवं पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राज्य वन विभाग के पूर्व महिला कर्मचारी आदि भी आवेदन कर सकते हैं। सिपाही जनरल ड्यूटी के 69 पद और सिपाही कुक एक, सिपाही नाई एक, सिपाही कारपेंटर 1 के पदों के लिए यह भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

भर्ती के लिए आपके पास नौकरी से डिस्चार्ज बुक सेना सामूहिक जीवन बीमा द्वारा जारी प्रमाण पत्र पेंशन भुगतान के आदेश की मूल प्रतियां पासपोर्ट साइज 8 फोटो होनी चाहिए इसके अलावा आप 0135- 2756083 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।