राइका कुनेलाखेत में हुआ वृहद टीकाकरण, 197 छात्र-छात्राओं को लगाया गया कोविड का टीका

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः रा. इ. का. कुनेलाखेत में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष तक के 197 किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। इसके लिए तत्काल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं वैक्सीन लेने के लिए स्कूल पहुंचे। यहां उन्हें वैक्सीन दिया गया। सभी को को-वैक्सीन का डोज दिया गया है। वैक्सीन लेने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मौके पर प्राचार्य सुरेश चंद्रा, शिक्षक किशोर तिवारी, दीप चंद्र पांडे,विजय बेलवाल, टीकाकरण स्टाॅफ डॉ. अदिति कटियार,श्रीमती सुमन चंद्राकर, कु. कविता बिष्ट,और श्रीमती कला गयाल, श्रीमती लीला बेलवाल, श्रीमती प्रेमा सुयाल आदि आशा वर्कर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)