उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढी़,आज 630 नए मामले सामने आए, तीन की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड में लगातार कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।राज्य में आज फिर 630 नए मामले सामने आये हैं।
3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भी मौत हुई है।राज्य में एक्टिव केस अब 1425 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

उत्तराखंड में लगातर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने सख्त फैसले नहीं किये है।आज
देहरादून में सबसे ज्यादा 268 मामले सामने आये हैं।हरिद्वार में 119 ,नैनीताल में 85 ,पौड़ी गढ़वाल में 72 ,पिथौरागढ़ में 4,टिहरी में 4 ,उधम सिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 11 ,चंपावत में 8 ,चमोली में 5 ,बागेश्वर में 1,और अल्मोड़ा में 18 मामले सामने आए हैं।