रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना,31 जनवरी से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: यहां रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अंतरराज्यीय बस अड्डे में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरने के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज प्रबंधन और सरकार के‌ विरूद्ध नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों को अनसुना किया तो 31जनवरी से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन निगम का निजीकरण करने पर आमादा है जिसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग वर्षों से की जारही है जिसे अनसुना किया जा रहा है। अब अगर मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो 31जनवरी से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *