रोडवेज कर्मियों की आज रात से प्रस्तावित हड़ताल टली,शासन से बनी मांगों पर सहमति
देहरादून:- उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की आज मध्य रात्रि से होने वाली हड़ताल कर्मचारी संयुक्त परिषद की थोडी़ देर पहले परिवहन सचिव से हुई वार्ता के बाद टल गई है।कल निगम प्रबंधन से कर्मचारियों की वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी और कर्मचारियों ने आज मध्यरात्रि से हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।
लेकिन आज परिवहन सचिव ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और बैठक में परिवहन निगम की कार्य दक्षता में सुधार, राजकीय किरण एवं विशेष श्रेणी संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण ,समान काम समान वेतन के संबंध में अति शीघ्र निगम स्तर पर वार्ता कर सुधारात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने का निर्णय लिया गया। दूसरा
5 जुलाई की 28 वी बोर्ड बैठक में घाटे के नाम पर निगम कार्मिको को आधा वेतन भुगतान के निर्णय को वापस लिये जाने तथा किसी भी कार्मिक के वेतन को आधा नहीं किया जाने पर भी सहमति बनी ।शासन स्तर में हुई वार्ता में सचिव परिवहन, प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक संचालन उपस्थित रहे तथा संगठन की ओर से दिनेश पंत, विपिन बिजल्वाण, प्रेम सिंह रावत एवं अनुराग नौटियाल उपस्थित रहे।