राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में आज मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुआ रैली का आयोजन

ख़बर शेयर करें -




रानीखेत -राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव अल्मोड़ा मे आज शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।

रैली विद्यालय परिसर से पापड़ा, सागुड़ा ,तिपोला होते हुए शिव मंदिर क्षेत्र तक निकाली गई।”सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से “उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है” “तुम हो देश के भाग्य विधाता ,अब जागो प्यारे मतदाता” “आओ मिलकर अलख जगाए , शत प्रतिशत मतदान कराए “आदि नारों के द्वारा छात्रों ने स्थानीय नागरिकों को मत देने हेतु प्रेरित किया । अध्यापकों व छात्रों ने स्थानीय निवासियों को मत देने की आवश्यकता और महत्व समझाया ।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

रैली में अनिल कुमार , धीरेंद्र सिंह ,कमलेश कुमार ,भावना तिवारी ,अनीता रावत, सुधा राना ,आरती ,जया पांडे आदि सहित स्वीप के समन्वयक जीवन सिंह नेगी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी