अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग में आज सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब ने रानीखेत क्लब को 85 रनो से हराया

ख़बर शेयर करें -

   क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में चल रही अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग में आज  सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब ने रानीखेत क्लब को 85 रनो से हराया।
मैच में सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के लकी रावत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और 21 रनो की पारी खेली।

लीग का दूसरा मैच आज जी एन जी क्रिकेट एरिना ग्राउंड हल्द्वानी में हुआ जिसमें रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब 40.3 ओवर में 160 रन में ऑल आउट हो गई।
सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के लिए काव्य ने 29 रन, प्रियांशु बोरा 24 रन और लकी रावत ने 21 रन की पारी खेली जबकि रानीखेत क्लब ने 55 रन अतिरिक्त दिए।
रानीखेत क्लब के नमन कैरा और बसंत सिंह ने 3–3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में रानीखेत क्लब की पूरी टीम 19.4 ओवर में मात्र 75 रन में ऑल आउट हो गई।
रानीखेत क्लब के लिए नितिन बिष्ट ने 23 और नमन कैरा ने 16 रन बनाए।
सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के लिए लकी रावत ने शानदार गेंदबाजी करी और अपनों टीम के लिए 5 विकेट लिए साथ ही उत्तकर्ष बिष्ट ने 3 विकेट लिए।

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, दिग्विजय कनवाल, कोच कैलाश मेहरा, अभिषेक एवम् नितिन आदि उपस्थित रहे।
आज के मैचों में हिमांशु चतुर्वेदी और कमलेश जोशी अंपायर एवं निकीत जोशी स्कोरर रहे।
कल का मैच रानीखेत क्लब एवं रानीखेत क्रिकेटर्स के बीच कॉर्बेट क्रिकेट ग्राउंड, चकलवा में खेला जाएगा।