सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश जीना ने 44.07 लाख लागत के रा०उ०मा० मैठानी के नए भवन का किया लोकार्पण
रानीखेत – सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश जीना ने रा०उ०मा० मैठानी के नए भवन का लोकार्पण किया, सकरखोला, थलमाड़ में जनसमस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जन समस्याओं का निस्तारण किया।
विधायक महेश जीना ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठानी में नवनिर्मित दो कक्षों (अनुमानित लागत 44.07 लाख) का लोकार्पण क्षेत्रीय जनता के साथ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के साथ मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह चौधरी, जिला मंत्री विक्रम बिष्ट ,जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय सत्यवली, मण्डल महामंत्री रमेश कांडपाल व दलबीर पटवाल ,शक्ति केंद्र संयोजक जयपाल सिंह रावत ,गिरधर सिंह, महेंद्र राणा ,आशा रावत सिंह ,हरिराम आर्य , सुरेश कडाकोटी ,प्रदीप मावडी, दिनेश नेगी, श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।