रानीखेत केंद्रीय विद्यालय में संकुल स्तरीय ‘कला उत्सव’ 18अक्टूबर को, आठ केंद्रीय विद्यालयों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -
रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में संकुल स्तरीय 'कला उत्सव'का आयोजन 18 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसमें आठ केंद्रीय विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए इन दिनों प्रधानाचार्य एस के जोशी के निर्देशन में विद्यालय में तैयारियां चल रही हैं। 
  राष्ट्रीय एकता पर्व, कला उत्सव में केंद्रीय विद्यालय धारचूला, पिथौरागढ़, कौसानी, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर, हरिद्वार, बागेश्वर और ग्वालदम कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जो समूह नृत्य, समूह गीत, एकल संगीत, गायन एवं वादन साथ ही कला की विविध आयामी प्रस्तुति देंगे । ये सभी टीमें 17 अक्टूबर को रानीखेत पहुंच जाएंगी और‌ 150 से अधिक प्रतिभागी 18 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे।      कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ने‌ इस संबंध में सभी सहयोग और सहायता प्रदान की है।