स्व.इदरीश बाबा सद्भावना फुटबॉल मैच फाइनल मुकाबले में रानीखेत ओल्ड प्लेयर्स ने‌ अल्मोड़ा ओल्ड प्लेयर्स को दी शिकस्त

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत 16अक्टूबर :सेना के नरसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय इदरीश बाबा स्मृति फुटबॉल सद्भावना मैच आज रानीखेत ओल्ड प्लेयर्स इलेवन और अल्मोड़ा ओल्ड प्लेयर्स इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ। दोनों ही टीमों ने अपने युवा दौर का दमखम दिखाते हुए मुकाबले को रोचक बनाए रखा। रानीखेत टीम की ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन भी मध्यांतर से पूर्व मैदान में उतरे।

इससे‌ पूर्व मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल शाट लगाकर और गुब्बारे उड़ाकर फाइनल‌ मैच का शुभारंभ किया। रानीखेत ओल्ड प्लेयर्स इलेवन और अल्मोड़ा ओल्ड प्लेयर्स इलेवन के बीच मुकाबले में मध्यांतर से पहले रानीखेत ओल्ड प्लेयर्स इलेवन ने एक गोल दाग कर मैच में अपनी बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद रानीखेत ओल्ड प्लेयर्स इलेवन ने तीन और गोल दाग कर 4-0 की अपनी बढ़त को अंतिम समय तक बरकरार रखा। रानीखेत टीम से हीरा सिंह रावत (72), नारायण सिंह राणा(70) और अल्मोड़ा टीम से पी एस सांगा( 75) सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए।मैच के निर्णायक जगदीश कोरंगा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल


मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत ने विजेता, उप विजेता टीमों के वरिष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनको सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त सद्भावना मैच में सहयोग करने वाले नागरिकों, खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,उप सचिव विनीत चौरसिया, पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट आयोजन समिति के कुंदन सिंह बिष्ट,भाष्कर बिष्ट, विनय तिवारी,किशन जलाल ,यतीश रौतेला, जयंत रौतेला, हाकी संघ के अगस्त लाल साह, शेर सिंह राणा, सिटी मांटेसरी प्रिंसिपल विनोद खुल्बे, कौशल विकास सहायक निदेशक शंकर लाल आर्या,सोनू सिद्दीकी ,पंकज गुर्रानी, मदन सिंह कुवार्बी ,खीम सिंह ,मनोज मेहता सहित दर्शक व खिलाड़ी मौजूद थे । समापन समारोह का संचालन खेल शिक्षक उमेश बिष्ट बेदी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,