सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, एक माह चलेगी नि:शुल्क कार्यशाला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ शिव मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे , वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी विमल सती द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यशाला की संयोजिका राआबाइका की संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती एवं प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने स्वागत गीत ,गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की एवं अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में पत्रकार एवं रंगकर्मी विमल सती ने रानीखेत में दूसरी निःशुल्क मासिक शास्त्रीय संगीत कार्यशाला लगाने के लिए संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती की पहल को सराहा तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि कार्यशाला संगीत में रूचि रखने वाले बच्चों,युवाओं की प्रतिभा तरासने का माध्यम बनेगी। संगीत प्रशिक्षक संजय लुंठी ने अपने संबोधन में कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को संगीत की बारीकियां समझायी‌ साथ ही जीजीआईसी की संगीत शिक्षिका के प्रयासों का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर मीनाक्षी उप्रेती ने प्रशिक्षण के लिए आए प्रतिभागियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि संगीत सीखने के लिए अनवरत अभ्यास की आवश्यकता है ।उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को कार्यशाला में भेजने का आग्रह भी किया।बताया कि प्रति सायंकाल 4:00 बजे‌ से गायन -वादन की बेला चलेगी।संजय लुंठी ने देश भक्ति गीत गाकर माहौल में समां बांध दिया। कार्यशाला में भाग ले रहे बच्चों ने भी गीत- संगीत की विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राइका कुनेलाखेत के शिक्षक दीप पांडे, श्रीजोशी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)