आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के शिशिर जोशी का एनडीए के लिए चयन, विद्यालय में खुशी
रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र शिशिर जोशी का एन डी ए में चयन हुआ है।
शिशिर के पिता रवींद्र जोशी रानीखेत में अपना व्यवसाय करते है,जबकि माता माया जोशी गृहणी हैं।शिशिर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिताऔर शिक्षकों को दिया है।इस वर्ष शिशिर ने बारहवीं की परीक्षा भी श्रेष्ठतर अंकों से उत्तीर्ण की है।विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी और विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
द्वाराहाट में बोलेरो वाहन खाई में गिरा,एक निजी स्कूल के चार कर्मी घायल,एक की हालत गंभीर