बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया की खुशी और प्रद्युम्न का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में चयन
रानीखेतः मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत अल्मोड़ा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वीर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में अध्ययनरत 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिनमें खुशी किरौला व प्रद्युम्न सिंह कक्षा चार में अध्ययनरत हैं ।खुशी किरौला के पिता दिल्ली में सेवारत व माता शिक्षिका है जबकि प्रद्युम्न सिंह के पिता एक शिक्षक और माता गृहणी हैं ।दोनों छात्रों के चयन पर विद्यालय प्रबंधक श्री तिलकराज तलवार श्री निरूपेंद्र तलवार, डायरेक्टर श्रीमती प्रीति पांडेय, प्रशासक श्री शाहिद राजा प्रधानाचार्य श्री एम एस रौतेला, अध्यापक राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, राकेश बिष्ट, अजय कुमार, अध्यापिका श्रीमती नितिका किरौला, उर्मिला बिष्ट ,पार्श्वी भैरव, पूजा नेगी ,ममता तड़ियाल ,शीतल ,संतोषी बिष्ट, सुमन आर्य ,प्रियंका तिवारी आदि ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया