ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, विद्यार्थियों का जिला स्तर के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली में ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 14,17व 19आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

प्रतियोगिता के 14आयु वर्ग में गोविंद सिंह रावत, त्रिभुवन सिंह रावत, राहुल बिष्ट,मयंक खाती,आशीष नेगी और 17आयु वर्ग में लता रौतेला, प्रीति रावत, दुर्गा फर्त्याल,माया तिवारी तथा 19आयु वर्ग में दीपक रावत , अंकित चंद्र,दीपक खाती, अभिषेक खाती,सुजल रावत,का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ शिवराज बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह बोरा, राहुल त्यागी, मृदुला कुमारी अनीता कुमारी, डॉ दिगम्बर बिष्ट, कृतिका जोशी,गीता शर्मा, संतोष भट्ट,राजीव खाती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad