स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, संविधान के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें संविधान में निहित तत्वों की जानकारी देते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो पुष्पेश‌ पांडे ने कहा कि संविधान न केवल हमें अपने अधिकारों की जानकारी देता है अपितु कर्त्तव्यों के प्रति सहज होना भी बताता है। राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भुवन तिवारी द्वारा संविधान निर्माण की विकास यात्रा पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। जिसमें उन्होंने संविधान को किस तरह निर्मित किया गया और उसकी महत्ता क्या थी और किन महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई साथ ही २६ नवम्बर १९४९को किन अनुच्छेदों को लागू किया गया इस बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संविधान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला द्वारा संविधान में महिला अधिकारों पर विचार रखे गए । राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ पूजा बोहरा द्वारा संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित आधारभूत तत्वों , अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। डॉ मोहित द्वारा लोकतंत्र के महत्व पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में एन एस एस के स्वयं सेवियों और एनसीसी कैडेट्स की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में डॉ प्रसून जोशी, डॉ महिलाएं मेहरा, डॉ गणेश जोशी, डॉ विजय बिष्ट, डॉ दीपक उप्रेती, डॉ बरखा मेहरा, डॉ पूर्णिमा विश्वकर्मा, डॉ प्रतीक सहित प्राध्यापक मौजूद रहे। संचालन डॉ पारूल‌ भारद्वाज और‌ डॉ तारा चंद्र ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए