सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,दो बदमाश गिरफ़्तार,एक को लगी गोली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। यह सीसीटीवी अब सामने आया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हल्द्वानी का सर्राफा व्यापारी को गोली मारने के लिए व्यापारी के घर के बाहर घात लगाए दो बदमाशो का गोली मारते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, हल्द्वानी के हीरा नगर में रहने वाले सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा अपने दुकान से घर पहुंचे ही थे।कार पार्किंग के दौरान उनपर बदमाशो ने फायर झोंक दिए, बदमाशों की गोली से व्यापारी बाल-बाल बच गए, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस पर व्यापारी राजीव वर्मा को शक है उसके खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार-एक को लगी गोलीहल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ किच्छा के बरी गांव में हुई। इस दौरान बदमाश भागकर गन्ने के खेत में जा छिपे, जहां मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य बदमाश को गन्ने के खेत से ही पुलिस ने पकड़ा है। जबकि दो फरार हो गए।सितारगंज अस्पताल में कराया गया भर्ती
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल सितारगंज अस्पताल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है।गन्ने के खेत से दूसरा बदमाश पकड़ा
वहीं, पुलिस ने एक बदमााश को बरा में गन्ने के खेत से भी गिरफ्तार किया है। बरा चौकी में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य की तलाश अभी की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी मंदिर परिसर में गंगा दशहरा पर 19वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *