राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का सात‌ दिवसीय एनएसएस शिविर खिरखेत में शुरू

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को खिरखेत इंटर कॉलेज हुआ।

शिविर में मुख्य अतिथि खिरखेत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान खिरखेत श्री राजेश कुमार तथा छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य खिरखेत ने स्वयंसेवियों
को अनुशासित का संदेश देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर आपको समाज के प्रति अनुशासित बनाते हैं ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान खिरखेत के द्वारा स्वयं सेवियों को एक कहानी के माध्यम से बताया कि अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी होना ही श्रेष्ठ एवं सफलता का मार्ग है।

उद्घाटन सत्र में श्रीमती रश्मि, छात्र संघ के पदाधिकारी प्रभात रावत ,प्रदीप ,मनोज, कुमारी रितिका आर्य तथा भास्कर मेहरा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला समन्वयक डॉक्टर अभिमन्यु कुमार और कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पारुल भारद्वाज तथा डॉक्टर कमला सहित श्री चंदन सिंह जलाल ,श्री मनोज एवं सभी
स्वयंसेवी उपस्थित रहे।