स्वo श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
रानीखेत-पर्यटन को बढ़ावा देने में टूर गाइड की अहम भूमिका है यह बात हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री हिमांशु उपाध्याय ने कही।उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर हर्ष व्यक्त किया।
पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल ने अभी तक 430 टूर गाइड को अलग अलग जगह पर ट्रेनिंग दे दी है। यह प्रशिक्षण वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय और प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे ने हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।साथ ही समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित भी किया।इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से भ्रमण के लिए सूर्य मंदिर कटारमल एवम मेथोडिस्ट चर्च और अन्य जगह ले जाया गया। इसी के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को आस-पास की कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर भी भ्रमण कराया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से स्थानीय विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया गया| साथ ही समापन समारोह में उपस्थित डॉ प्रियंका शर्मा ने छात्र/छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा और जरूरी दवाओं के बारे में जानकारी दी। समस्त प्रशिक्षित गाइडों को मुख्य अतिथि जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इस दौरान ट्रेनर इशिका ध्यानी (वेप टेक्नोलॉजी) एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।