श्री नंदा देवी महोत्सव में आज हुई मेहंदी,ऐपण व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,जानिए किस प्रतियोगिता में कौन रहा विजेता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– श्री नंदादेवी मंदिर में दूसरे दिन भी मां के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की आवा-जाही बनी रही। सायंकाल मंदिर में महिला कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आज ऐपण, मेहंदी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आज ऐपण मेहंदी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों और महिलाओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता विद्यालय वर्ग में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ममता मेहरा, शिवानी आर्या और जोया जमीर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे वहीं महिला वर्ग में सीमा,श्रवण और नीमा कोरंगा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। श्रीमती गीतांजलि सती मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक रहीं।ऐपण प्रतियोगिता विद्यालय वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की‌ रंजना साह प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की बबीता द्वितीय और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की तानिया उपाध्याय तृतीय स्थान पर‌ रही।महिला वर्ग में ज्योति पांडे,मीना जोशी और नेहा बेलवाल क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता निर्णायक श्रीमती ज्योति साह रही। विजेता प्रतिभागियों को भुवन चंद्र सती ने पुरस्कृत किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 0-5वर्ष वर्ग में सोनल नैनवाल,हिमाक्षी साह और अविका रावत क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे कक्षा एक से पांच वर्ग में शौर्य प्रताप,हिमाक्षी साह व आरूल प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा छह से आठ वर्ग में स्तुति पांडे, वैभव और माही मेहरा क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। उपर्युक्त प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण निर्णायक डॉ रजनी भट्ट व सुश्री मंजू मठपाल ने किया। संचालन सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह,एल एम चंद्रा, रामेश्वर गोयल,गौरव तिवारी, गौरव भट्ट, परम मेहरा , अभिषेक कांडपाल, संजय पंत,दीपक पंत,जयंत रौतेला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)