तो 1जुलाई से खुलेंगे उत्तराखंड में स्कूल

ख़बर शेयर करें -

Wed, 23 Jun 2021 1:46 PM

उप्र की भांति  उत्तराखंड राज्य  शिक्षा  महकमा भी 1जुलाई से स्कूल खोले जाने के पक्ष में तैयार खडा़ है बस इंतजार है तो सी एम साहब  की सहमति का। महकमें की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री के सामने 1जुलाई से स्कूल खोले जाने की सिफारिश की । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस पर कहा कि वह सी एम  तीरथ रावत से इस विषय में वार्ता करने के बाद अंतिम फैसला  लेंगे।
 शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में शिक्षा महकमेें के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें  कोरोना लहर  में निरतंर सुप्तता को देखते हुए अधिकारियों ने एकमत होकर शिक्षा मंत्री से 1जुलाई से स्कूल खोलने की सिफारिश की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादा समय स्कूल बंद रहना छात्र हित में नहीं है। इस पर सीएम से बातचीत और निर्देश के बाद निर्णय ले लिया जाएगा।  बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम, डीजी-शिक्षा विनय शंकर पांडे, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी, एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती, एडी मुख्यालय रामकृष्ण उनियाल, वीएस रावत, बीएस नेगी आदि उपस्थित रहे।