बलिदान दिवस पर याद किए गए डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- एकात्मवाद के उपासक, भारत की एकता – अखंडता हेतु जीवनोत्सर्ग करने वाले राष्ट्रवादी व्यक्तित्व डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर आज यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय रानीखेत में आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महान राष्ट्रवादी नेता व चिंतक जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष “एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे “का नारा देने वाले और देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व से आज की परिस्थितियों में हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन नेगी जी के नेतृत्व में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हुआ उक्त कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष हंसआदत बावड़ी नगर मंत्री संजय पंत पूर्व उपाध्यक्ष रमेश जोशी सोशल मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विपिन भार्गव अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सुल्तान खान सहित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।