खड़ी बाजार की ऐतिहासिक रामलीला में लक्ष्मण -परशुराम संवाद देखने देर रात तक जमे रहे दर्शक, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने किया मंचन का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-श्री रामलीला कमेटी खड़ी बाजार में मंगलवार की रात्रि सीता स्वयंवर व लक्ष्मण-भगवान परशुराम संवाद का मंचन किया गया जिसे देखने देर रात्रि तक दर्शक दत्तचित्त होकर बैठे रहे। मंचन का शुभारंभ उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साह मिश्रा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

रानीखेत की ऐतिहासिक रामलीला खडी़ बाजार के मंच पर मंगलवार की रात्रि सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण -भगवान परशुराम संवाद का मंचन किया गया। पात्रों के सजीव अभिनय एवं आकर्षक प्रस्तुतिकरण से बंधे दर्शक ठंड के बावजूद देर रात तक डटे रहे। रामलीला मंचन का शुभारंभ उत्तराखंड महिला आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साह मिश्रा ने किया।इस अवसर पर व्यापार मंडल‌ के पूर्व महामंत्री हर्षवर्धन पंत, हेमंत मेहरा मौजूद रहे। श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष जयंत रौतेला व विनीत चौरसिया ने‌ अतिथियों का‌ स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ