रानीखेत -आज स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत एन0 सी0 सी0 तथा एन0 एस0 एस0 के सहयोग से रानीखेत के नरसिंह ग्राउंड में आयोजित मेले में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।
रैली महाविद्यालय प्रांगण से रानीखेत बजार होते हुए नरसिंह ग्राउंड तक निकाली गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रानीखेत महोत्सव में उपस्थित मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेले में एक मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई जिसके माध्यम से सुदृढ़ लोकतंत्र में वोट के महत्त्व तथा नैतिक मतदान से नागरिकों को अवगत कराया गया। रैली में स्लोगन तथा जन नारे आकर्षण का केन्द्र रहे। रैली में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ० अभिमन्यु कुमार, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा , एन० सी० सी० प्रभारी डॉ० रूपा आर्या तथा महाविद्यालय के छात्र- संघ के सदस्य प्रभात, प्रदीप तथा विद्यार्थी टीना, वर्षा, देव मेहरा, पूनम, पूजा, गायत्री इत्यादि उपस्थित रहें।