‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत पीजी कालेज रानीखेत के विद्यार्थियों ने निकाली जन जागरूकता रैली,
रानीखेत: स्व.जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में ‘हर घर तिरंगा’कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को महाविद्यालय के प्रशासनिक परिसर से प्राचार्य डा.पुष्पेश पांडे ने रवाना किया।उन्होंने विद्यार्थियों को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया।
रैली में एनसीसी छात्रा विंग, एनसीसी छात्र विंग और एन एस एस के स्वयंसेवियों ने देश प्रेम के नारे लगा कर और झंडा गीत गाकर वातावरण को देश भक्ति से सराबोर किए रखा।उन्होंने घर-घर जाकर जनमानस को तिरंगा झंडा बहकाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के दिन अपने -अपने घरों पर तिरंगा बहकाने का संकल्प लिया। रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से हैडा़खान मंदिर और फिर चिलियानौला बाजार तक किया गया।
रैली में डॅा.अभिमन्यु कुमार,डाॅ.रुपा आर्या,डाॅ.पारूल भारद्वाज,डाॅ. कोमल गुप्ता,डाॅ.कमला,डाॅ.शंकर कुमार,डाॅ राहुल चंद्रा ने सहयोग किया।