रानीखेत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में एन0 सी0 सी0 के सहयोग से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय से हुआ। रैली महाविद्यालय प्रांगण से हैड़ाखान मार्ग होते हुए चिलियानौला बाज़ार तक निकाली गयी जिनमें छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे लगाए। इसके उपरांत चिलियानौला बाज़ार में ही एन0 सी0 सी0 कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। तथा स्थानीय लोगों को आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया। इस गतिविधि में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ0 अभिमन्यु कुमार, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा, 24 यू0 के0 गर्ल्स बटालियन प्रभारी डॉ0 रूपा आर्या, 79 यू0 के0 बटालियन प्रभारी डॉ0 शंकर कुमार, डॉ0 पारुल भारद्वाज, डॉ0 निधि पाण्डे, डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 महिराज मेहरा, डॉ0 तारा चंद्र इत्यादि उपस्थित रहें।