रानीखेत महाविद्यालय में नगर पालिका परिषद द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:स्व. श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रानीखेत की सिविल जज श्रीमती जसमीत कौर, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सक्सेना रहे । स्वच्छता कार्यक्रम में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रमदान किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी तथा एन एस एस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनके अलावा जीडी बिरला स्कूल, प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल चिलियानौला, वीर शिवा स्कूल, एस एस बी के अधिकारी और जवान, जल संस्थान रानीखेत तथा नगरपालिका परिषद के सभासद और आम नागरिक इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। प्रतियोगिताओं के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 छात्रों ने प्रतिभा किया। महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता पर भाषण और कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर की वृहद सफाई की गई तथा अंत में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय सभागार के कार्यक्रमों का संचालन डॉ महिराज माहरा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)