श्री ऋषेश्वर रीठा महादेव धाम में कल सोमवार 19जून से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:गगास‌ नदी के सुरम्य वातावरण में अवस्थित श्री ऋषेश्वर रीठा महादेव धाम में कल सोमवार 19जून से श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शुरू होगा।
श्री बद्रीविशाल समाज कल्याण एवं जनकल्याण समिति के विशेष सहयोग से आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 19जून को कलश यात्रा के साथ होगा।
महंत श्री हरि दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भागवत प्रभाकर आचार्य राजेंद्र तिवारी प्रति दिन अपराह्न दो बजे से सायं 5 बजे तक भागवत कथा का श्रवणपान कराएंगे। सायंकाल 7बजे से भजन संध्या होगी। इसके अलावा प्रतिदिन विशेष मनमोहक झांकियां और 24जून को सायंकाल सात बजे से कष्ट निवारण दीप दान,26जून को सायं सात बजे से गंगा आरती विशेष आकर्षण रहेंगे। तीस जून को यज्ञ, पूर्णाहुति,व्यास पूजन और तीस जून को पूर्वाह्न 11बजे से प्रसाद वितरण और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्री ऋषेश्वर रीठा महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कमलेश सती ने धर्म परायण जनता से इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर