अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंसियल स्कूल मजखाली में ‘स्वर संगम’ कार्यशाला सम्पन्न, छात्राओं ने नृत्य एवं संगीत,फोटोग्राफी के सीखे गुर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतःअशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंसियल स्कूल, मजखाली में पिछले 11 मई से चल रही आठ दिवसीय स्वर संगम कार्यशाला का आज समापन हो गया। इस कार्यशाला में कोलकाता से आये प्रशिक्षकों के वर्ग ने छात्राओं को वेस्टर्न डान्स, कनट्रैपरी डान्स, फन विथ साइंस, वैस्टन वोकल गिटार और ड्रम्स, केलियोग्राफी, ड्रामा, फोटाग्राफी विषयों पर प्रशिक्षण दिया ।जिसे छात्राओं ने बडी रूचि और बारीकी से सीखा।

यह भी पढ़ें 👉  रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास भयानक भूस्खलन (देखें वीडियो)

आज कार्यशाला का भव्य समापन हुआ जिसमें कार्यशाला में सीखी हुई कलाओं का छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कक्षा १२ की छात्राअन्वेषा दुबे ने उपस्थित सभी अभिभावको का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार राई ने छात्राओं द्वारा विभिन्न वर्गों में सीखी गई कलाओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की और स्वर संगम कार्यशाला की संयोजिका मैत्री चक्रवती, प्रशिक्षकों और उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत निवासी व जीबी पंत कृषि विवि की छात्रा रितिका फ्रांस में चुनी गई वॉलेंटियर
स्वर संगम की झलकियाँ