जिला‌ टेबल‌ टेनिस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक का दबदबा,राज्य स्तर के लिए चयनित हुए खिलाड़ी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज जिला स्तरीय टेबल टेनिस की प्रतियोगिता धौलादेवी ब्लॉक के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय दन्या में संपन्न हुई। ब्लॉक ताडी़खेत का उक्त प्रतियोगिता में दबदबा कायम रहा।

ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया ताडीखेत ब्लॉक के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव से दीपक रावत अंडर 17 और दीपक खत्री अंडर-19 और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौगांव से राहुल बिष्ट अंडर 14 , गोविंद सिंह रावत, सूजल रावत अंडर 17 , गोविंद सिंह लखचौरा अंडर-19 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में चमोली जिले में संपन्न होगी। राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर ब्लॉक ताडीखेत में हर्ष की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद

इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल , ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत , संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत श्री जय किशन , खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत एस0एस चौहान, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट तथा समस्त व्यायाम शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई
Ad Ad Ad