केमू स्टेशन पार्किंग को चुनावी जन सभाओं के लिए देने का टैक्सी महासंघ ने किया विरोध
रानीखेत: कुमाऊं टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने केमू स्टेशन स्थित टैक्सी पार्किंग स्थल को चुनावी सभाओं के लिए दिए जाने पर एतराज जताया है| साथ ही भविष्य में राजनीतिक दलों को चुनावी कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल दिए जाने का पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया है|
टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले दिनों एक राजनीतिक दल को चुनावी सभा के लिए पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया गया था जिस कारण वहां से टैक्सियों को हटा दिया गया इसका सीधा असर टैक्सी चालकों की आजीविका पर पड़ा है|
उन्होंने कहा की इस पार्किंग स्थल पर 300 टैक्सियां खड़ी होती है जो छावनी परिषद को पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स के रूप में हजारों रूपए का शुल्क देती हैं इसके बावजूद राजनीतिक दलों को पार्किंग स्थल देकर टैक्सी चालकों की आजीविका से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि उनके परिवारों का पालन पोषण का मात्र जरिया टैक्सी ही हैं। आजीविका के लिए वे इसी पर निर्भर है| अध्यक्ष ने कहा कि यदि भविष्य में राजनीतिक दलों को केमू स्टेशन का पार्किंग स्थल चुनावी कार्यक्रमों के लिए दिया जाएगा तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा साथ ही ऐसा होने पर छावनी परिषद को टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा| उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से इस विषय में गंभीरता से मनन करने को कहा है|