‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भारत की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का दिन:- पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल भंडारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : आजादी का अमृत महोत्सव’के उपलक्ष्य में ‌आज‌ छावनी इंटर कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि)मोहन‌ चंद्र भंडारी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर‌ उत्सव‌ मनाने का एक अवसर‌ है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ( सेनि) मोहन चंद्र भंडारी ने कहा कि यह‌ स्वाधीनता संग्राम में योगदान ‌देने वाले‌ असंख्य नामी और गुमनाम सेनानियों से प्रेरणा लेने का अवसर‌ है।साथ ही ‌देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं‌ आर्थिक क्षेत्र में प्राप्त अमृत पर‌ गौरवान्वित होने‌ और इस वैश्विक पहचान को आगे बढ़ाने का अवसर‌ भी है।
कार्यक्रम में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि)मोहन चंद्र भंडारी को‌ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भुवन‌ चंद्र पांडे ने‌ किया।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित