हरक सिंह रावत की बहू और करीबी को टिकट देने की मांग भाजपा ने नकारी,अब दिल्ली दरबार में कल देंगे दस्तक

ख़बर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर दिल्ली कूच कर ग ए हैं।दर असल हरक सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी सीट बदलने और करीबियों को टिकट दिलाने के लिए भाजपा पर दबाव बनाते रहे हैं। बताते हैं भाजपा द्वारा उनकी मांग को नकार दिए जाने के बाद कल वे गृह मंत्री से मुलाकात कर अंतिम प्रयास करेंगे ।इसके बाद कांग्रेस के दरवाजे पर जाकर आगे की राह तलाशेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

आपको बता दें कि कि हरक सिंह रावत अपनी सीट कोटद्वार से बदलकर केदारनाथ से टिकट देने,अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट देने और अपनी करीबी लक्ष्मी राणा को यमकेश्वर सीट से चुनाव लडा़ने की मांग कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है।जिससे वे क्षुब्ध बताए जा रहे हैं।अब सोमवार को वे दिल्ली दरबार में अंतिम प्रयास करेंगे।इसके बाद कांग्रेस का दरवाजा खटखटाने की उम्मीद है।