व्यापार मंडल‌ ने मुख्यमंत्री से किया खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 14) में रानीखेत बाजार मार्ग को न लेने का अनुरोध

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: व्यापार मंडल‌ रानीखेत ने खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 14) में रानीखेत बाजार क्षेत्र को सम्मिलित न करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।


यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन‌ में कहा गया है कि विदित हुआ है खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 14) को राज्य राजमार्ग बनाया गया है। उक्त मोटर मार्ग बनने से रानीखेत में वाहनों का अत्यधिक दबाव बाजार क्षेत्र में होगा जिससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा अतैव खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 14) राज्य राजमार्ग को रानीखेत बाजार क्षेत्र में सम्मिलित न कर बाईपास से लिंक किया जाना समीचीन होगा। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से उपर्युक्त राज मार्ग को बाईपास से लिंक करने का निवेदन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, हेमंत मेहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल