आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में लगा पुस्तक मेला,छात्र-छात्राओं ने दिखाई ज्ञानवर्धक पुस्तकों के प्रति रुचि
रानीखेतः आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में वर्ड विजन पब्लिकेशन हल्द्वानी की ओर से पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ।मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य कमलेश जोशी और वरिष्ठ शिक्षिका हेमलता पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
पुस्तक मेले के पहले दिन छात्रों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।मेले में विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकों को सम्मिलित किया गया है।प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुएअधिक से अधिक पढ़ने की आदत को विकसित करने पर जोर दिया। पुस्तक मेला दो दिन तक चलेगा।पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि ऐसे मेलों का उद्देश्य छात्रों में पठन कौशल विकसित कर ज्ञान प्राप्त कराना है।पुस्तक मेले के आयोजक जितेंद्र मेहरा ने छात्रों को पुस्तक चयन में मदद व मार्गदर्शन दिया।मेले में विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।