बारातियों से भरी बस नयार नदी में गिरी,छह शव निकाले गए, अन्य की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर: बारातियों से भरी एक बस के नयार नदी में गिरने की खबर है। हादसा बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास हुआ जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।अब तक छह बारातियों के शव निकाले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

बताया जा‌ रहा बारातियों से भरी बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं थी ।बस में 40 से अधिक बारातियों के सवार होने की जानकारी मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले जा चुके हैं और शवों को तलाशने का काम ग्रामीण और प्रशासन कर रहे है ।