पी जी काॅलेज रानीखेत में आठ दिवसीय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में जारी हैं अनेक प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -
रानीखेतः    स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत द्वारा आयोजित "आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 1.8.22 से 8.8.22 तक के प्रथम दिवस के कार्यक्रम की प्रातः बेला में छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पांडे एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को भारत की आजादी के इतिहास से अवगत कराया गया, इसी श्रृंखला में बी.एड. संकाय तथा कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय 35 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में छात्र-छात्राओं हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 31 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा रंग चित्रों के माध्यम से भारतीय आजादी संघर्ष, उसके प्रमुख सेनानी व मुख्य घटना चक्रों को प्रदर्शित किया गया तथा भारतीय संस्कृति एवं उसकी पृष्ठभूमि को उजागर किया गया।
तृतीय दिवस के कार्यक्रम में आज दिनांक 3-8-22 को छात्र-छात्राओं हेतु देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकायों के 28 से अधिक छात्र -छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों में नेहा जोशी द्वारा ऐवतन मेरे वतन’, भूपान सिंह द्वारा ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ इसी प्रकार से इन्द्रा जोशी, अंजली डोबरियाल, कमल कुमार, भाष्कर पपनै इत्यादि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई।
गीत गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. पूनम आर्या, डॉ. दीपा नंदा ने अपना योगदान दिया।
मंच संचालन एवं कार्यक्रम समन्वय, डॉ. महिराज महरा, डॉ० मुकुल कुमार, डॉ. पंकन प्रियदर्शी व डॉ. कमला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. दीपा पाण्डे, डॉ. पारूल भारद्वाज, डॉ. निधि पाण्डे, डॉ. सुमिता गड़कोटी, डॉ. रूपा आर्या, डॉ. पारुल बोरा, डॉ पूजा बोरा, डॉ. हिमानी, डॉ. आरती, डॉ. कोमल, डॉ. सुमन डॉ॰ रेखा सिलोरी , डॉ. विजय, डॉ. दीपक उप्रेती, डॉ. भुवन तिवारी आदि उपस्थित रहे। मीडिया कार्य डॉ॰ निहारिका बिष्ट व डॉ. अंकित मनोड़ी द्वारा संपादित किया गया।