वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति मेजर स्टोन की नींव रखी गई,’शहीद चित्रेश अमर रहे’ के नारों से गूंजा पैतृक गांव

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत : ’’वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट अमर रहे’’, ’’जब तक सूरज चांद रहेगा, चित्रेश तेरा नाम रहेगा’’ के नारों से वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पैतृक गांव पीपली गुंजायमान हो उठा,अवसर था शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति (मेजर स्टोन) की नींव रखने का।


विकास खंड ताडीखेत के क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत ने सुबह के वक्त शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की पैतृक गांव पीपली में पहुंचकर विशनधार में ग्रामीण के साथ वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति (मेजर स्टोन) की नींव रखी ।वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट 16 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान के बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) द्वारा बिछाई गई आई0ई0डी0 को डिफ्यूज करते समय मात्र 29 वर्ष की अवस्था में भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे।ग्रामीणों द्वारा उनकी याद में प्रतिवर्ष वीर शहीद के बलिदान दिवस के अवसर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मातृभूमि की सेवा करते हुए उनके वीर पुत्र द्वारा शहीद होकर भारत माता का गौरव बढ़ाया है उनके क्षेत्र व गांव को वीरभूमि के रूप में एक अलग पहचान दी है। आज शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की याद में स्मृति स्थल की नीव रखकर श्री हीरा सिंह रावत (ब्लॉक प्रमुख )द्वारा भारतीय सेना के वीर शहीदों को गौरवान्वित करने का कार्य किया गया है , उनके इस कार्य से ग्रामीण भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष प्रस्तावित शहीद स्मृति स्थल के समीप विशनधार की पहाड़ी पर सौन्दर्यकारण व पहाड़ों में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए
आम ,आंवला, गुलमोहर, टिकोना, तेजपात, बरगद, पीपल, नीम,चंदन, रुद्राक्ष, सहजन ,शमी , बॉस, आदि के पौधों का रोपण किया । युवाओं/बच्चों करते हुए
पर्यावरण के संरक्षण- संवर्धन की शपथ ली गई थी ।
ग्रामीण नवयुवकों द्वारा समय-समय पर पानी आदि दिए जाने से वर्तमान में सभी पौधे स्वास्थ्य हैं । बच्चों के इस प्रयास की ब्लाक प्रमुख द्वारा सराहना करते हुए पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए बच्चों के इस सामूहिक प्रयास को उच्च आदर्श प्रयास बताते हुए सभी को सीख लेने की बात बताई गई । बच्चों के सामुहिक कार्यों से प्रभावित होकर स्वयं भी पौधों को पानी दिया गया ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान श्रीमती-लक्ष्मी, देवकी, राधा, बीना, चंपा, व हंसी देवी , दीवान सिंह बिष्ट( पूर्व प्रधान), भूपाल सिंह, टीका सिंह, राजेंद्र सिंह ,हरपाल सिंह, संजय सिंह ,रतन सिंह, कृपाल सिंह, रघुवर सिंह , नव युवकों में -जतिन ,सचिन, मयंक, संजय ,भास्कर, गौरव ,साहिल ,बृजेश, दीपक , एवं कुमारी निकिता, कनक ,पलक, खुशी ,वंशु आदि मौजूद थे ।