कैंट से आज़ादी का आंदोलन 57वें दिन जारी, गोल्फ़ कोर्स,व चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया गया।
रानीखेत: छावनी से नागरिक क्षेत्र को पृथक कर रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना -प्रदर्शन आज 57 वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर हुई बैठक में संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह और सेना अधिकारियों का गोल्फ़ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं नागरिकों से आंदोलन में सहभागिता कर एकजुट संघर्ष को ताकत देने की अपील की।आज धरने में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी,होटल एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित