केंद्रीय विद्यालय का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत,विज्ञान वर्ग में रोहित वाणिज्य वर्ग में फैजान रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज सीबीएसई बारहवीं का परिणाम घोषित हो गया।केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में विज्ञान संकाय में कुल46 विद्यार्थियों ने तथा वाणिज्य संकाय में कुल 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।विज्ञान संकाय में रोहित बिष्ट ने कुल 473 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान मयंक जोशी 472, नीरज कुमार 459 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय फैजान नासिर452अंक ,पवन सिंह टनवाल 451 अंक, पंकज सिंह राणा 448 अंकों के साथ क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध


विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण शर्मा,वरिष्ठ शिक्षक श्री संजय रावत , श्री बलवंत सिंह मनराल, श्री राकेश चावला ,श्री गौरव मिश्र, श्री प्रेम प्रकाश पांडे, श्री मनोज भूषण शुक्ल,श्रीमती हेमंती नितवाल, श्रीमती दीप्ती गंगाधरन, सुश्री मेघा जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर की तथा सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *