नागरिकों के हाथ लगी मायूसी,न गोल्फ खुला,न सड़क। कल से फुरफुरा रहा उत्साह हुआ फुर्र, श्रेय लूटने के लिए नेता मीडिया के आगे करते रहे जुबां खर्ची!
रानीखेत: जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा सेनाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सेनाधीन रानीखेत गोल्फ़ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया सड़क खुलने की खबर क्या आई, सियासतदानों में श्रेय लूटने की होड़ मची हुई है जबकि नीम सच्चाई इत्ती भर है कि आज तारीख भी गोल्फ़ कोर्स में सौ रूपल्ली का ताला लटका इतराता दिखा, वहीं झूलादेवी-चौबटिया सड़क बैरियर पर सेना के जवान आई डी मांगते दिखे। तो क्या माना जाए कि जिले की मुखिया से किए वादे की सेना के अधिकारी चिंदियां उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे!
हाल में जिलाधिकारी द्वारा आहूत प्रशासन और सेनाधिकारियों की बैठक में गोल्फ़ कोर्स दक्षिण भाग और झूलादेवी-चौबटिया सड़क को नागरिकों व पर्यटकों के लिए खोलने पर सहमति बनी थी लेकिन आज दिन तक दोनों जगह यथास्थिति बनी हुई नजर आई। जो लोग गोल्फ़ कोर्स और चौबटिया जाने के इच्छुक थे उन्हें मायूसी हाथ लगी। गोल्फ़ कोर्स में जहां प्रवेश निषेध पूर्ववत रहा वहीं झूलादेवी में सेना के जवान जिलाधिकारी का कोई आदेश न होने की बात कहकर आई डी दिखाने के लिए कहते दिखे। वहीं इन मुद्दों पर सियासत शबाब चढ़ती दिखी। गोल्फ़ कोर्स और सड़क खुलवाने का श्रेय छुटभैय्ये नेता अपने नेताओं के गले में बांधते थक नहीं रहे थे, अब कुछ दिनों में वाह-वाही का ताबीज लटकाए अन्तर्ध्यान नेताओं के नमूदार होने की उम्मीद है। दूसरी ओर इस प्रकरण के पटाक्षेप कराने में वाह -वाही असली हकदार पहले दिन ही बटोर चुका।
समझ नहीं आता सियासतदां इतने उतावले क्यों होते हैं?कभी जिला और नगर पालिका के नाम पर जनता को ऐसी मिठाई बांटते हैं जिसका स्वाद हफ्ते भर में ही कसैला हो जाता है अब ये गोल्फ़ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया सड़क का श्रेय लूटने में बावले हुए जा रहे, जबकि जिलाधिकारी के साथ किए वादे को सेनाधिकारी आज दिन धत्ता बनाते हुए अपनी हठधर्मिता पर कायम दिखाई दे रहे हैं।अब देखना ये है कि जिले की तेजतर्रार मुखिया का एक्शन टू क्या होता है? नेता और सियासत का क्या! उन्हें अपने गाल बजाने दीजिए। एक्शन जहां से होना है उस दिशा में उम्मीद की नज़रें टिकाए रखिए।
इधर,जन जागरण मंच के संयोजक खजान जोशी ‘गणेश दाज्यू’ भी आज गोल्फ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया सड़क न खुलने से क्षुब्ध दिखे। उन्होंने दोनों स्थानों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को दिए वचन की तामील न होना सचमुच गंभीर मामला है।
अस्तु, आज गोल्फ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया सड़क प्रतिबंधित रहने से कल से नागरिकों में फुरफुरा रहा उत्साह फ़ना हो गया। हां, नेताओं में श्रेय लूटने, मीडिया के आगे जुबां खर्च करने का सिलसिला जारी रहा,पूरी स्फूर्ति,हुमक और उल्लास के साथ।कहते हैं न, न जूट न कपास ,जुलाहों में लट्ठम,लट्ठा।