जी-20 के उद्देश्यों को पूरा करते हुए डाइवर्सिटी, इंक्लूसन, म्युचुअल रेस्पेक्ट विषय पर यहां हुई संगोष्ठी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली में जी-20 के उद्देश्यों को पूरा करते हुए डाइवर्सिटी, इंक्लूसन, म्युचुअल रेस्पेक्ट विषय पर रैली व संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में शामिल होने के बाद उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने‌ बताया कि समाज के हर वर्ग, गांव के अंतिम व्यक्ति को परिवार मानते हुए कैसे उसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए। जिनमें खासकर आदिवासी समूह,दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं, एलजीबीटीक्यू समुदाय आदि प्रमुख है। इस मौके पर वसुधैव कुटुंबकम भावना से कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी