राजकीय इंटर कॉलेज शेर में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज राजकीय इंटर कॉलेज शेर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा पोस्टर ,चार्ट, नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम एवं नशा मुक्ति उन्मूलन के बारे में बताते हुए प्रोत्साहन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक बिष्ट द्वारा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक रा इ का मंडलकोट के अध्यापक श्री मोहन सिंह लटवाल एवं रा उ मा वि चौगांव के अध्यापक श्री जीवन तिवारी रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नलिखित हैं-
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर
प्रथम – राशि करायत
द्वितीय -दिव्या करायत
तृतीय – हर्षिता मेहरा
सीनियर स्तर पर
प्रथम -मयंक सिंह
द्वितीय- वीरेंद्र चौहान
तृतीय -भूमिका करायत

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय

नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम जूनियर स्तर
प्रथम- राशि करायत
द्वितीय -चेतन रावत
तृतीय -गणेश सिंह
सीनियर स्तर
प्रथम -सूरज नेगी
द्वितीय- रिया बिष्ट
तृतीय- तनीषा बिष्ट
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली हानियां एवं उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में संयुक्त मंत्री श्रीमती तनुजा उप्रेती, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बालम सिंह करायत ,ललित कुमार, श्री भुवन चंद्र तिवारी, श्रीमती गीता गोस्वामी, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय ,श्री वीरेंद्र कुमार श्रीमती ऋतु ,श्रीमती रोशनी चौहान ,श्रीमती दीपा बुधोड़ी, श्रीमती ममता पंत ,श्रीमती कमला देवी, बसंती देवी ,श्री गोधन सिंह सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय