बारिश का कहर: रानीखेत -रामनगर मार्ग पर मोहान के पास पुल भरभरा कर गिरा, चिमटाखाल-भौनखाल होकर जा रहे वाहन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – जिलेभर में आज सुबह से हो रही वेगमान बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रारभावित रहा। वहीं जगह -जगह से नुकसान की भी खबर है। रामनगर रानीखेत और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से पुल टूट गया। ताश के पत्तों की मानिंद पुल भरभरा कर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सोमवार 8 जुलाई को रानीखेत आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, विधायक ने तैयारियों को लेकर बैठक की

पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन भी पुल के टूटने से दोनों तरफ फंस गए और वाहनों की आवाजाही पुल टूटने के कारण दोनों तरफ बंद हो गई है।उपरोक्त पुल अल्मोड़ा जनपद में स्थित है, सड़क पीडब्ल्यूडी रानीखेत के अधीन है वाहनों के आवागमन मोहान से चिमटाखाल – भौनखाल -चौडीघट्टी मार्ग से होते हुए रानीखेत जा सकते है।