गनियाद्योली के पास पहाडी़ से गिरा मलबा ,मार्ग अवरूद्ध
रानीखेत: आज दोपहर हल्द्वानी और रामनगर के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग पर गनियाद्योली के निकट अचानक पहाड़ से मलबा आ जाने से कुछ घंटे के लिए यातायात बाधित रहा।
आज दोपहर गनियाद्योली के पास मुख्य मोटर मार्ग जो कि रानीखेत को हल्द्वानी और रामनगर से जोड़ता है पहाडी़ से मलबा गिरने के कारण अवरूद्ध हो गया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भाष्कर बिष्ट ने जानकारी दी की पूर्व में भी बरसाती मौसम में इस जगह पर पहाडी़ से मलबा गिरता रहा है।उन्होंने बताया कि लोनिवि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।खबर लिखे जाने तक यातायात अवरूद्ध था।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित