दिल्ली में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर बाल्मिकि समाज में आक्रोश,दोषियों को कडी़ सजा की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः दिल्ली के कैण्ट विधान सभा क्षेत्र में 9 वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना से रानीखेत में बाल्मीकि समाज बेहद आहत व आक्रोशित हैं ।उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा की स्थानीय शाखा ने आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर घटना पर गहरा रोष जताते हुए दोषियों को तुरंत कडी़ सजा देने की मांग की ।
यहां तहसील में उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने घटना पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा ।जिसमें बाल्मीकि समाज की 9वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषी चारों व्यक्तियों को कडी़ सजा दिलाए जाने की मांग की गई।
आपको बतादें कि दिल्ली के कैण्ट विधान सभा क्षेत्र के नांगल गांव में 9वर्षीय दलित बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जला कर उस वक्त मार डाला गया था जब वह श्मशान घाट के के पास टंकी से पानी भरने गई थी ।इस घटना के सामने आने के बाद से ही देश भर में आक्रोश है विशेषकर बाल्मीकि समाज उद्वेलित है।रानीखेत में भी आज उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने ज्ञापन देकर नाराजगी का इजहार किया।ज्ञापन देने वालों में जगदीश, हेमंत कुमार, संजीव कुमार, रोहित, कृष्ण कुमार, राजीव, कुलदीप कुमार, हिमांशु नैनवाल, सोनू सिद्दक़ी,आदि लोग उपस्थित रहे।