‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक कर बताया तिरंगे का महत्व

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन ,79 यूके बटालियन, एनएसएस स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय कुमार बिष्ट के द्वारा जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया जो महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन से हैडा़खान मार्ग , चिलियानौला बाजार तक नारेऔर देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए निकली। चिलियानौला बाजार में एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तिरंगे के महत्व को बताते हुए स्थानीय लोगों को 15 अगस्त के दिन अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा अपने लोकसभा सहित यूपी की चार लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे मोदी सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार, कार्यकर्ताओं में खुशी

विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस जन जागरूकता रैली में एनएसएस प्रभारी डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ पारुल भारद्वाज डॉक्टर कमला देवी, एनसीसी प्रभारी डॉ रूपा आर्या, डॉ शंकर कुमार एवं डॉ कोमल गुप्ता ,डॉ सुमिता गढ़कोटी ,डॉक्टर निधि पांड उपस्थित रहे।एनसीसी प्रभारी एवं एनएसएस प्रभारियों द्वारा स्थानीय लोगों से 15 अगस्त के दिन अपने घरों में झंडा बनाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *