द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और महानिदेशक का किया स्वागत,अनुदान मुहैया कराने के लिए जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतःकेंन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व महानिदेशक अजय कुमार शर्मा, निदेशक डी एन यादव अन्य उच्च अधिकारियों के सब डी ई ओ कार्यालय रानीखेत में उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और छावनी परिषदों को अनुदान देने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअजय भट्ट महानिदेशक अजय कुमार शर्मा,निदेशक डी एन यादव, सांसद अजय टम्टा, विधायक डा प्रमोद नैनवाल, कमान्डेंट केआरसी आई एस सम्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ,मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश पांडेय का द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती बैशाली केनेकर, राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह मेहरा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शेख साजिद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र देशवाल उत्तराखंड ,मध्यप्रदेश ज़ोनल सेकेट्ररी राजेन्द्र बिष्ट नैनीताल यूनियन सेकेट्री महेश पाण्डे ,रानीखेत यूनियन उपाध्यक्ष पान सिंह मेहरा द्वारा स्वागत किया गया।
बता दें कि द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ पूरे भारत की छावनियों का नेतृत्व करता है ।राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने बताया कि भारत की समस्त छावनियों के लिए महासंघ के प्रयास से 200 करोड़ अनुदान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व राज्य वित्त मंत्री डॉ भागवत कराड के सहयोग से मिल चुका है।
पुनः वित्त राज्य मंत्री डा भागवत कराड ने वार्ता के लिए दिल्ली बुलाया है महासंघ का शिष्टमंडल जल्दी दिल्ली जायेगा ।आशा है कि 500 करोड़ रुपए लगभग स्वीकृत हो जायेगा जिससे समस्त छावनियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान हो सकेगा ।महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईशवरसिह टनवाल ने कहा कि अपने महासंघ देशभर कैंट बोर्ड में निलंबित कर्मचारियों को बहाल भी करवा चुका है।