रानीखेत नगर पालिका और पर्यटन विकास के लिए अब व्यापार मंडल करेगा सभी को संघर्ष के लिए एकजुट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आज व्यापार मंडल की बैठक में रानीखेत को नगरपालिका का दर्जा दिलाने और यहां के पर्यटन विकास को लेकर सभी संगठनों को साथ लेकर संगठित लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक में रानीखेत नगरपालिका बनाये जाने को लेकर सरकारों की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसके लिए रानीखेत की आम जनता, होटल एसोसिएशन, भूतपूर्व सैनिक संगठन, बार एसोसिएशन व सभी राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों को साथ लेकर संगठित संघर्ष शुरू करने पर जोर दिया गया।कहा गया कि रानीखेत के हितों के लिए लड़ाई के लिए व्यापार मंडल सभी को एकजुट करेगा।
बैठक में पदाधिकारियों ने तय किया कि रानीखेत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री से मिलने एक शिष्टमंडल शीघ्र मुलाकात करेगा। ये भी तय हुआ कि आगे की रणनीति के लिए जल्द ही सभी संगठनों की बैठक आहूत कर राय-मशवरा किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता महासचिव संदीप कुमार गोयल ने की। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उप सचिव विनीत चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर गर्ग, होटल एसोसिएशन की ओर से अंशुल साह गंगोला, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।