देश व्यापी परिवहन सेवाओं के समर्थन में उतरा कुमाऊं टैक्सी महासंघ, बुधवार तीन जनवरी को कुमाऊं में टैक्सी संचालन पूर्ण रूप से बंद रखने का ऐलान
                रानीखेत– हिट एंड रन मामले में सजा के सख्त प्रावधानों के खिलाफ राज्य में कई जगहों चालकों के काम पर नहीं आने से यातायात सेवाओं पर गहरा असर पड़ा है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन की तीन दिनी वाहन बंद हड़ताल को समर्थन देते हुए कल तीसरे दिन यानी 3 जनवरी बुधवार को महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने भी कल टैक्सी संचालन बंद रखने का ऐलान किया है।
इधर राज्य में परिवहन सेवाओं की हड़ताल के चलते रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं सब्ज़ियां, डीजल,गैस ,खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने का डर है।इधर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने हिट एंड रन मामले में सख्त प्रावधानों को केंद्र कातुगलकी फरमान बताते हुए परिवहन सेवाओं की देश व्यापी हड़ताल को समर्थन देते हुए कल तीन जनवरी को टैक्सी संचालन पूर्ण रूप से बंद रखने का ऐलान किया है।


                                        
                                        
                                        
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित