रानीखेत के मवडा़ क्षेत्र से लापता हुई युवती को पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद, 21 जनवरी को कालेज के लिए निकलने के बाद से थी लापता
रानीखेत : ताड़ीखेत विकास खंड के मवड़ा पटवारी क्षेत्र से गुमशुदा युवती को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है। रानीखेत में गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा युवती को दो फरवरी को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया।
ध्यातव्य है कि रानीखेत तहसील के मवड़ा क्षेत्र की से 21 साल की युवती संदिग्ध परिस्थति में लापता हो गयी थी। 21 जनवरी की सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली युवती घर नहीं पहुंची। देर शाम तक युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने फोन से संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन युवती का फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिजनों ने युवती के दोस्तों से संपर्क साध कर ढूंढ खोज की लेकिन उसका पता नहीं चला पाया। थक हारकर परिजनों ने राजस्व पुलिस में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई। एसएसपी प्रदीप राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर सीओ रानीखेत व विवेचक को गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित कर शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए थे।